Jeet Aapki -You Can Win Book summary in Hindi

जीत आपकी (jeet aapki) एक International Best Seller book है। इस book की 33 lakh से अधिक copies 16 भाषाओं में बिक चुकी है। इस book के writer का कहना है की successful लोग कोई अलग काम नहीं करते है वे हर काम अलग ढंग से करते है।

ये किताब उन लोगो के लिए नहीं है जिनमे कामयावी हासिल करने के लिए न तो पक्का इरादा है न ही वो कामयाव होने के लिए कोशिश करते है। ये book आपको नए लक्ष्य बनाने , आपके खुद के बारे में और आपके future के बारे में नए विचार पैदा करने में मदद करेगी।
यह किताब आपको 3 चीजे बताएगी
1. आप क्या हासिल करना चाहते है।
2. किस तरह से आप उसको हासिल कर सकते है।
3. कब तक आप उस goal को हासिल कर सकते है।

About Author

jeet apki or You can win book के author है शिव खेड़ा जी। शिव खेड़ा अमेरिका में Qualified Learning Systems Inc. के founder है। वे एक लेखक ,business consultant ,Speaker और एक successful entrepreneur है। शिव खेड़ा 16 books के writer है जिनमे जीत आपकी book भी शामिल है।

इस book में कुल 11 chapters है।

1. नज़रिये का महत्त्व – सकारात्मक रुख अपनाइये।

एक आदमी मेले में गुब्बारे बेचता था। उसके पास अलग अलग रंगो के गुब्बारे थे। जब उसकी बिक्री कम हो जाती तो वो गैस से भरा एक गुब्बारा हवा में उड़ा देता। बच्चे जब उस उड़ते हुए गुब्बारे को देखते तो वैसा ही गुब्बारा पाने के लिए आतुर हो जाते। वो उसके पास गुब्बारे खरीदने के लिए आ जाते और उसकी विक्री फिर से बढ़ जाती।
एक दिन जब गुब्बारे वाला ऐसा ही कर रहा था तो उसे महसूस हुआ की कोई उसकी कमीज खिंच रहा है। जब उसने पलट कर देखा तो एक बच्चा खड़ा था। उस बच्चे ने गुब्बारे वाले से पूछा अगर कोई काले रंग का गुब्बारा उड़ाओ तो वो भी उड़ेगा ? गुब्बारे वाले ने कहा हाँ। बच्चे ने फिर पूछा अगर कोई लाल रंग का गुब्बारा उड़ाए तो वो भी उड़ेगा क्या ? इस पर गुब्बारे वाले ने बोला बेटा गुब्बारा अपने रंग की बजह से नहीं बल्कि गुब्बारे के अंदर भरी गैस की बजह से उड़ता है।

हमारी ज़िंदगी में भी यही rule लागू होता है। हमारा नजरिया ही हमें ऊपर उठाता है और नीचे गिराता है। हमारा नजरिया ही हमें कामयावी दिलाता है।

2- सकारात्मक नजरिया कैसे विकसित करें।

अगर हमें सकारात्मक नजरिया बनाना है तो हमें कुछ कदम उठाने पड़ेंगे।
1. अपनी सोच बदले और अच्छाई खोजे – Change focus and look for the positive
2. हर काम फ़ौरन करने की आदत डालिये – Make a Habit of doing it now

3. अहसान मानने का नजरिया बनाइये – Develop an attitude of gratitude

4. लगातार ज्ञान हासिल करने का कार्यक्रम बनाइये – Get into a continuous education program

5. अच्छे स्वाभिमान का निर्माण करो – Build a positive Self – esteem

6. नकारात्मक असर से बचे – Stay away from negative Influences

7. जरूरी कामो को पसंद करने की आदत डालो – Learn to like the things that need to be done

8. अपने दिन की शुरुवात किसी सकारात्मक काम से करें – Start your day with something positive

3 सफलता – जीत हासिल करने के तरीके

हमें अपना ध्यान उन चीजों पर लगाना चाहिए जिन्हे हम चाहते है न की उन चीजों पर जिन्हे हम नहीं चाहते। अगर आप सचमुच सफल होना चाहते है तो उन कामो को करिये जो सफल लोग करते है।

हर इंसान के लिए सफलता की परिभाषा अलग अलग है। कुछ लोगो के लिए पैसा और दौलत सफलता है और कुछ लोगो के लिए शोहरत सफलता है। कुछ के लिए सेहत कुछ के लिए पारिवारिक खुशी और कुछ के लिए मन की शांति सफलता है।

सफलता हासिल करने के लिए हमें कोशिश करनी पड़ती है। बिना कोशिश बिना संघर्ष के हमें सफलता नहीं मिलती है।

एक बार biology के teacher बच्चों को पढ़ा रहे थे कैसे सुंडी या caterpillar तितली में बदल जाती है। उन्होंने छात्रों को बताया की कुछ ही time में तितली अपने खोल से बाहर निकलने की कोशिश करेगी। उन्होंने छात्रों को आगाह किया की तितली की खोल से बाहर निकलने में मदद न करे। इतना कह कर teacher class से बाहर चले गए।

कुछ देर बाद तितली अपने खोल से बाहर निकलने की कोशिश करने लगी। छात्रों को उन पर दया आ गयी और उन्होंने खोल तोड़ दिया और तितली की बाहर निकलने में help कर दी। जिससे तितली बाहर निकलने के लिए अपना संघर्ष नहीं कर पायी। जिससे थोड़ी देर में वो मर गयी।

वापिस आने पर जब teacher को सारी घटना मालुम हुई तो उन्होंने छात्रों को बताया की खोल से बाहर आने के लिए तितली को जो संघर्ष करना पड़ता है उसी की बजह से तितली के पंखों को मजबूती मिलती है। तितली की मदद करके तुम लोगो ने इसको संघर्ष करने का मौका नहीं दिया जिसकी बजह से ये मर गयी।
हमारी life में भी यही rule लागू होता है। बिना संघर्ष के हमें कोई भी चीज नहीं मिलती है।

4. हमें कौन सी चीज पीछे धकेल रही है

अगर हम कार break लगा लगा के चलाये तो क्या होगा ? हमारी गाडी पूरी रफ़्तार नहीं पकड़ पाएगी। बार बार break लगाने से गाडी का इंजन गर्म हो जाएगा और गाडी बिगड़ जायेगी। बहुत से लोग अपनी life को इसी तरह से break लगा लगा के चलाते है। ये breaks है डर, ताल मटोल की आदत and confidence की कमी। यही चीजे हमें कामयाब होने से रोकती है।

एक बहुत ही बढ़िया quote है के ज़िन्दगी 10 गियर वाली cycle की तरह है। हममे से ज्यादातर लोगो के पास ऐसे गियर है जिनका हम कभी इस्तेमाल ही नहीं करते है।

एक बार किसी ने एक किसान से पूछा “क्या तुमने गेहूं की फसल बोई है तो उसने कहा नहीं मुझे बारिश न होने का अंदेशा था।” फिर उस आदमी ने पूछा क्या तुमने मक्के की फसल बोई है तो उसने कहा मुझे डर था की कीड़े मकोड़े खा लेंगे। तब उस आदमी ने पूछा आखिर तुमने बोया क्या है ? तो उस किसान ने कहा कुछ नहीं , मैं कोई खतरा नहीं उठाना चाहता था।

हम life में कोई risk ही नहीं लेते और life की race में पीछे रह जाते है।

5. प्रेरणा – खुद को और दुसरो को हर रोज प्रेरित करना

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का कहना है के जिंदगी में इंतज़ार करने वालों को अच्छी चीजे मिलती है पर केवल ऐसी ही चीजे मिलती है जिन्हे कोशिश करने वाले छोड़ देते है।

6 आत्मसम्मान – सकारात्मक नजरिया विकसित करना

आत्मसम्मान कुछ नहीं बस हमारी खुद के बारे में सोच है। अपने बारे में हमारी जो राय होती है उसका हमारे जीवन पर, हमारे काम पर , हमारे रिश्तों पर बहुत गहरा असर पड़ता है।

अगर आप भी अपना आत्म सम्मान बढ़ाना चाहते हो तो आप ऐसे लोगो के बारे में पढ़िए जिन्होंने निराशा को आशा में बदला हो, रास्ते के पत्थर को सफलता की सीढ़ी बना दिया हो।

दुसरो की सच्ची तारीफ़ करने का कोई भी मौका हाथ से न जाने दे। जब कोई आपकी तारीफ़ करे तो उसका आदर से धन्यवाद करें।

7 आपसी मेलजोल का महत्व – खुशनुमा शख्सियत का निर्माण

एक बार एक बच्चा अपनी माँ से झगड़ा करके चिल्लाया मैं तुमसे नफरत करता हूँ और डांट के डर से वहां से भाग गया। वो एक पहाड़ी की तरफ गया और वहां पर भी यही चिल्लाया के मैं तुमसे नफरत करता हूँ।

और उसको echo की बजह से उसकी आवाज़ गुंजी और उसको वही आवाज़ सुनाई दी के मैं तुमसे नफरत करता हूँ। ये सुन के वो डर गया और घर की तरफ भागा। घर पर जाकर उसने अपनी माँ से कहा के पहाड़ी पर एक भूत है।

उसने मुझसे कहा मैं तुमसे नफरत करता हूँ। उसकी माँ सब समझ सब गयी। उसने कहा तुम वापस जाओ और वहां जाके चिल्लाओ मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

लड़के ने वैसे ही किया। अब वो चिल्लाया मैं तुमसे प्यार करता हूँ। तो उसको वही आवाज़ वापस सुनाई दी के मैं तुमसे प्यार करता हूँ।

इस कहानी से हम सब को एक सबक मिलता है के हमारी life भी एक गूँज या echo की तरह ही है। हमें वही वापस मिलता है जो हम देते है।

अगर आप इस book को पढ़ना चाहते है तो नीचे दिए buttons पर click करके खरीद सकते है।

Exit mobile version