Dream11 app से पैसे कैसे कमाए?

नमस्कार दोस्तों!

क्या आप Dream11 app के बारे में जानते है! अगर आप Cricket, Football, Hockey, Basketball या Kabaddi आदि games खेलते है या देखते है या इन सभी खेलों में interest रखते है तो शायद आप लोग Dream 11 के बारे में जानते होंगे।

आप लोग जानते होंगे dream 11 IPL (Indian Premium leauge) 2020 का official sponsor था । पहले VIVO IPL का official sponsor था। IPL 2022 में TATA IPL का official sponsor है।

अगर आप Dream 11 के बारे में नहीं जानते है तो हम आज आपको बताता हूँ के Dream 11 app क्या है और dream11 se paise kaise kamaye?

Dream 11 app क्या है?

सबसे पहले जान लेते है Dream11 app या Dream 11 है क्या? Dream 11 एक fantasy sports application है जहाँ पर आप dream11 fantasy cricket, football और other fantasy games खेल सकते हैं।

Dream 11 पर आप अपनी virtual team बना सकते है और आपकी टीम के जो खिलाडी real match में perform करेंगे उस हिसाब से आपको points मिलेंगे और आप real cash earns कर सकते हैं।

History of Dream 11

आगे बढ़ने से पहले चलिए थोड़ा सा Dream 11 का इतिहास जान लेते हैं। Dream 11 एक India based company है.  Dream 11 के founder Harsh Jain और Bhavit sheth है जिन्होंने 2008 में Dream 11 बनाई थी।

2012 में इन्होने cricket fans के लिए freemium fantasy cricket introduce किया था।  यहाँ freemium का मतलब free + premium. 

Dream 11 पर इस वक़्त 10 crores से ज्यादा users registered हैं. Dream 11 के brand ambassador है India के cricketer और पूर्व कप्तान Mahendra Singh धोनी।

IPL (Indian Premium Leauge) india का एक famous cricket event जो हर साल आयोजित होता है और dream11 ipl के official sponsers भी है।

Dream11 app पर कैसे खेले?

How to play dream11 : Dream11 fantasy cricket, Football, Kabaddi, basketball और Hockey आदि games के लिए एक platform provide करता है जहाँ हम अपनी virtual team बना सकते है और game खेल सकते है।

हम ये सारे sports इनकी website पर login करके या इनकी app download करके खेल सकते हैं. इसके लिए आप ये steps follow कर सकते हैं।

Step 1:- Dream 11 पर कोई भी game खेलने के लिए आपको सबसे पहले Dream 11 app अपने mobile पर download करनी पड़ेगी। या फिर आप उनकी official website dream11.com पर जाके भी register कर सकते हैं। अभी आप लोग dream 11 apk google play store से भी download कर सकते है।

Step 2:- App download करने के बाद आप open करिये। सबसे नीचे Enter code का button या link दिखेगा आपको वहां पर क्लिक करना है.

Step 3:- वहां click करने के बाद एक new page open होगा। वहां आपको Register करने के लिए form दिखेगा। first field है Enter Invite code. यहाँ आपको ये PKNUM5BC कोड डालना है।

इसे डालने से register होने पर आपको 100 rupees का bonus मिल जाएगा। अगर आप PKNUM5BC कोड नहीं डालोगे तो आपको 100 Rs का bonus नहीं मिलेगा।


फ़ोन नंबर और email address field में अपना working phone number डालिये। इस number पर आपका dream 11 accounts verify करने के लिए OTP कोड आएगा जो आपको मोबाइल नंबर verify करने के लिए डालना पड़ेगा। Email box में अपना working email address डालिये।

password वाले box में अपना new password create किये। password ऐसा हो जो आपको याद रहे। आपका Password कम से कम 8 से 16 letters का होना चाहिए जिसमे कम से कम 1 number, 1 alphabet और एक symbol होना ही चाहिए।

Register होने के बाद आप अपने Dream 11 account में login कर सकते है। Login होने के बाद आप यहाँ upcoming matches की list देख सकते हो। आप अपने हिसाब से जो मैच अच्छा लगे वो Match select करके उसमे contests join कर सकते है और जीतने के बाद real cash कमा सकते हो।

Dream 11 team कैसे बनाये?

सबसे पहले Dream 11 पर खेलने के लिए ऊपर दी गयी process को follow करके अपना अकाउंट open कर लीजिये या login कर लीजिये.

Login करने के बाद आप top में अलग अलग sports देख सकते है. अब जैसे आपको cricket  खेलना है तो आप cricket select कीजिये। यहाँ आप upcoming matches की list देख सकते है। अब आप match select करिये और open कीजिये जो आपको खेलना है।

Cricket match की टीम बनाने के लिए आप दोनों teams में से best 11 players ले सकते है। एक player captain बनाना होता है और एक प्लेयर vice-captain select करना पड़ता है।

Dream11 fantasy cricket में point system जैसे run बनाने के points, catch के points और भी points होते है जो आप उनकी app या website में जाके check कर सकते है। 

Cricket के लिए अलग point system होता है , Football के अलग, basketball  के लिए अलग, volleyball के लिए अलग  और कब्बडी के लिए अलग point system होता है। अगर आप dream 11 पर जीतना चाहते है तो आपको पहले point system समझना पड़ेगा।

Dream11  point system change होता रहता है। रोज रोज तो नहीं पर जब भी point system update होता है users को notification मिल जाता है। dream11 team today के लिए आप हमारा youtube channel subscribe कर सकते है।

कई बार हमारे mind में सवाल आता होगा के यदि कोई मैच बारिश या किसी और कारण से रद्द या cancel हो जाए तो क्या होगा तो में आपको बता दूँ के अगर कोई match बारिश या किसी और बजह से cancel हो जाता है तो आपके पैसे आपको रिफंड कर दिए जाते है।

dream11 twitter handle पर जाकर आप आप Dream11 से related latest updates जान सकते है। Dream11 ke twitter handle के link पर click करके आप dream 11 के twitter handle पर जा सकते है।

Why is Dream11 not illegal?

दोस्तो आपके मन में बहुत बार ये ख़याल आता होगा की Dream11 app legal है या illegal ? तो हम आपको बता देते है  कि Dream 11 पूरी तरह से legal है। क्योंकि ये gambling या gambling वाली game नहीं हैं। कुछ लोग ऐसा सोचते है पर ये गलत है। ये गेम पूरी तरह से दिमाग से खेली जाती है। Dream 11 is fully legal in india.

Conclusion

Dream11 app पर आप खेल सकते हो पर ये confirm नहीं है के हर बार आप जीतोगे ही या हारोगे ही। हारना और जीतना आपकी skills पर depend करेगा। पर जिस दिन आपकी किस्मत चमक गयी आप लाखों भी जीत सकते है।

Note: This game involves an element of financial risk and may be addictive, please play it responsibly and at your own risk.

अगर आपको हमारी ये पोस्ट “Dream 11 app क्या है ? Dream 11 से पैसे कैसे कमाए?”  अच्छी लगी हो या आपका कोई question या कोई suggestion हो तो आप लोग comment कर के बता सकते है और इस पोस्ट को आगे share जरूर करें।

धन्यवाद!

Leave a Comment Cancel reply

Exit mobile version