आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहने वाला है।आप कोई बड़ा जोखिम उठाने से बचें ।
शुभ अंकः 3 और 9शुभ रंगः लीफ कलर
Taurus (वृषभ)
उ, ए, ई, औ, द, दी, वो
महत्वपूर्ण कार्या को दिन की शुरूआत में ही करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
शुभ अंकः 4 5 और 6
शुभ रंगः रॉयल ब्लू
Gemini (मिथुन)
के, को, क, घ, छ, ह, ड
दूसरों के काम देखकर आपको प्रेरणा मिलेगी। शारीरिक कमजोरी के कारण तकलीफें बढ़ सकती हैं।
शुभ अंकः 4 और 5
शुभ रंगः हरा
Cancer (कर्क)
ह, हे, हो, डा, ही, डो
आप इधर-उधर के कामों को लेकर भागदौड़ में लगे रहेंगे।आज किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। रिलेशनशिप संबंधी विवादों से बचें।
शुभ अंकः 2 4 और 5
शुभ रंगः मूनलाइट
Leo (सिंह)
म, मे, मी, टे, टा, टी
दूसरों से सलाह लेने की बजाय अपने निर्णय को पहले रखें। किसी भी तरह के उधारी या लेन देन करते समय लापरवाह ना रहे।
शुभ अंकः 1 4 और 5
शुभ रंगः डीप ब्राउन
Virgo (कन्या)
प, ष, ण, पे, पो
जल्दबाजी और भावुकता में कोई भी निर्णय ना ले। कारोबार में उथल-पुथल रह सकती है। अपना इम्यून सिस्टम मजबूत रखने की कोशिश करें।
शुभ अंकः 4 और 5
शुभ रंगः हरा
Libra (तुला)
रे, रो, रा, ता, ते, तू
घर-परिवार में सुख और शांति पूर्ण माहौल रहेगा।परिजनों से शुभ समाचार मिल सकता है। पैर दर्द की समस्या हो सकती है।
शुभ अंकः 4 5 और 6
शुभ रंग: हल्का नीला
Scorpio (वृश्चिक)
लो, ने, नी, नू, या, यी
यदि आप किसी काम को करने के लिए सोच रहे हैं, तो उसके परिणाम का इंतज़ार करना पड़ सकता है। पार्टनर के साथ गलत व्यवहार न करें।
शुभ अंकः 6 और 9
शुभ रंगः पीला
Sagittarius (धनु)
धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा
किसी भी नए कार्य की तरफ कदम बढ़ाने से पहले परिस्थितियों के उचित जानकारी लेना जरूरी है। ज्यादा तला-भुना खाने से अपना बचाव रखें।
शुभ अंकः 2 और 3
शुभ रंगः गुलाबी
Capricorn (मकर)
जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो
किसी को पैसा उधार देना पड़ रहा है, तो उसकी वापसी जरूर सुनिश्चित कर लें। मैरिड लाइफ में कोई खुशखबरी मिल सकती है। खांसी, जुखाम और बुखार जैसी समस्या हो सकती है।
शुभ अंकः 4 5 और 8
शुभ रंगः हरा
Aquarius (कुंभ)
गे, गो, सा, सू, से, सो, द
नकारात्मक विचारों को अपने ऊपर हावी ना होने दें। किसी से नाराजगी न रखें। अहंकार में आकर कोई काम न करें। करियर के प्रति सजग रहे।
शुभ अंकः 4 5 और 8शुभ रंगः ऑरेंज
Pisces (मीन)
दी, चा, ची, झ, दो, दू
समय अनुसार अपने व्यवहार और दिनचर्या में परिवर्तन लाएं। छोटी-छोटी बातों पर तनाव न लें। आज किसी भी परिस्थिति में आप समस्या का हल ढूंढ ही लेंगे।