Hello दोस्तों,
अगर आप अपना खुद का Blog या फिर website बनाना चाहते हैं तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं कि कैसे हम WordPress का use करके अपना WordPress blog बना सकते हैं और earning start कर सकते हैं।
WordPress क्या है?
WordPress एक open source content management system है। WordPress का use करके free में अपना Blog बना सकते हैं। अगर हम WordPress पर अपना custom domain ले के blog बनाना चाहते है तो हमें domain and hosting के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं पर वह भी ज्यादा महंगे नहीं मिलते हैं।
Website या blog बनाने के लिए क्या क्या steps है?
दोस्तों अगर आप अपना blog बनाना चाहते हैं तो आपको यह कुछ simple steps follow करने पड़ेंगे.
- Buy a domain
- Buy Hosting
- Select a Platform
- Select a Theme
- Write Content Related to your Niche
Step 1 – Find a niche
Niche का simple language में मतलब होता है category। जिस topic पर आप अपना blog बनाना चाहते हैं। यह step बहुत जरूरी है क्योंकि अगर आपको पता ही नहीं होगा कि आप किस topic पर अपना ब्लॉग बनाएंगे तो अब क्या लिखेंगे।
तो सबसे पहले अपना niche find कीजिए। एक category ढूंढिए जिस के बारे में आप लिख सके और अगर उसमे आपका interest हो तो और भी बढ़िया होगा आपके लिए। नीचे मैं आपको कुछ niche की list बता देता हूं आप अगर आप interested हो तो इनमे से किसी topic के बारे में लिख सकते है।
- Blogging
- Technology
- Health and Fitness
- Finance
- Cooking
Step 2 – Buy a domain
अब दूसरा स्टेप आता है जिसमें हमें एक domain खरीदना पड़ता है। अगर आप नहीं जानते कि domain क्या है तो मैं आपको बताता हूं कि domain होता क्या है। Domain हमारी website या हमारे blog का address होता है जिसको user अपने web browser में type करके हमारी website तक पहुंचता है।
तो जो हम domain फाइंड करेंगे वह भी हमारे लिए बहुत जरूरी होता है क्योंकि हमें ऐसा domain find करना होता है जो पढ़ने में सिंपल हो और जो आसानी से लोगों को याद रहे। अगर हमारा domain आसान होगा और पढ़ने में तो simple होगा तो लोग direct हमारी वेबसाइट या blog पर आ सकते हैं।
अगर हमारा डोमेन पढ़ने में मुश्किल होगा या फिर गलत spelling use की होगी तो लोग हमारी website पर पहुंचने की बजाय user किसी दूसरी website पर पहुंच जाएंगे। इसलिए डोमेन भी हमारे लिए बहुत जरूरी होता हैं।
Hostinger पर जाके आप अपना domain free में ले सकते है। अब आप free में domain कैसे लेंगे यह मैं आपको निचे hosting वाले section में बताऊंगा। मैने अपना domain instahindi GoDaddy से खरीदा था।
Step 3 – Buy a Hosting
दोस्तो third स्टेप में हमें अपनी website के लिए hosting खरीदनी होती है। Hosting हमारी वेबसाइट के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना हम अपनी वेबसाइट नहीं बना सकते क्योंकि जो हमारी Website की Files, Images and जो other WordPress की files होती हैं वह सारी files हमें जहां पर hosting मिलती है वहां पर रखनी पड़ती हैं।
जो hosting कंपनियां होती हैं उनके पास बहुत बड़े server होते हैं और वह हमें उसमे से कुछ छोटा सा हिस्सा अपनी website या blog की files को रखने के लिए दे देते हैं और उसके लिए हम से पैसे लेते हैं।
तो हम 700 से 2000 rupees के बीच में hosting खरीद सकते हैं। यह हम पर डिपेंड करता है कि हम कौन सा plan खरीदते हैं। उनके बहुत महंगे महंगे प्लान भी होते हैं पर एक beginner के लिए जो बेसिक प्लान है वही काफी होता है। जब आपकी website पर traffic ज्यादा आने लग जाए तो आप अपना प्लान upgrade कर सकते है।
मैं अपने blog के लिए Hostinger की hosting use करता हूं अगर आप चाहे तो Hostinger से hosting purchase कर सकते हैं। Hosting खरीदने के बाद hosting provider हमें cPanel provide करते है जहाँ पर WordPress Install करेंगे।
Step 4 Select a Theme
WordPress install करने के बाद हमें एक बढ़िया theme install करनी पड़ेगी। बहुत से free and paid themes WordPress के लिए available है। मैं अपने blog में Studiopress की Genesis theme use करता हूँ। Theme हमारे blog में बहुत जरूरी भूमिका निभाती है। Theme से हमारे blog का design look and feel अपने हिसाब से customize कर सकते है।
Step 5 Write Content Related to your Niche
Step 5 में हमें अपने niche या जो category हमने select ही है उसके related हमें content लिखना है। हमें content ऐसा लिखना है जो users के लिए helpful हो।
उम्मीद है आपके लिए ये जानकारी helpful होगी और आप इस जानकारी का उसे करके अपना blog बना सकेंगे।धन्यबाद।