PM kisan nidhi yojna kya hai?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना या PM kisan nidhi yojna भारत सरकार द्वारा चलाई गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत भारत सरकार किसानों को कुछ पैसे भेजते हैं और इन पैसों को किसान बीज खरीदने के लिए या फिर अपनी फसल में कुछ सुधार करने के लिए या अपने खेतों में कुछ सुधार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

सरकार द्वारा कितना पैसा किसानों को दिया जाता है?

यह योजना फरवरी 2019 में शुरू हुई थी। इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष किसानों को ₹6000 दिया जाता है। यह पैसा सरकार द्वारा तीन किस्तों में दिया जाता है।

हर 4 महीने के बाद ₹2000 किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

कौन इस योजना का फायदा उठा सकता है?

यह योजना पहले उन किसानों के लिए थी जिनके पास 2 हेक्टेयर या 4.9 एकड़ से कम जमीन होती थी लेकिन 2022 तक किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने सभी किसानों के लिए यह योजना लागू कर दी है।

किसानों को पैसा कैसे मिलता है?

इस योजना के तहत सरकार ने यह प्रावधान बनाया है कि पैसा सीधा किसानों के Bank Account मे डाला जाएगा। इससे पहले भी सरकार ने कई योजनाएं चलाई थी पर उनमें पैसा सीधा किसान के अकाउंट में नहीं जाता था। तो इस वजह से किसानों तक पूरा पैसा नहीं पहुंचता था।

इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने यह प्रावधान बनाया है कि इस योजना के तहत जो भी पैसा मिलेगा वह सीधा किसान के बैंक अकाउंट में जाएगा।

पीएम किसान निधि योजना के लिए आवेदन या रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

PM किसान सम्मान निधि योजना में registeration करने के लिए सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmkisan.gov.in पर जाना पड़ेगा। वहां आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का एक ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना है।

उसके बाद एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा वहां पर आपको अपना आधार कार्ड का नंबर डालना पड़ेगा और उसके बाद एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास आपका आधार कार्ड, आपका बैंक अकाउंट नंबर, आप की जमीन की detail और आपका mobile numberआपके पास होनी चाहिए।

PM kisan status कैसे check करे?

PM kisan status check करने के लिए आपको pm kisan की official website https://www. pmkisan.gov.in पर जाकर Farmars Corner का option मिलेगा।

यहां आपको बेनेफिशरी स्टेटस का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा ।

नए पेज पर आपको आधार कार्ड का number, अपने bank account का number या अपना mobile number इन में से किसी एक option को चुनना पड़ेगा। आपने जिस option को चुना होगा उसकी detail आपको डालनी पड़ेगी।

इसके बाद get data का button होगा उसपर click करना पड़ेगा जैसे ही आप उस button पर click करेंगे आपको अपनी सभी किस्तों का status पता चल जाएगा यानी कि कौन सी किस्त किस खाते में गई है इसकी सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी।

उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी।