भारत में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले students और aspirants के बीच तहसीलदार की post एक highly respected और responsible position मानी जाती है। तहसीलदार केवल revenue department का हिस्सा ही नहीं होते, बल्कि law & order और local administration में भी उनकी बड़ी भूमिका होती है। अगर आप एक ऐसी नौकरी चाहते हैं जिसमें power, respect और growth तीनों मिलें, तो तहसीलदार बनना आपके career के लिए एक बेहतरीन option हो सकता है।
तहसीलदार कौन होता है?
तहसीलदार एक administrative officer होता है जो किसी तहसील (sub-district) का head होता है। इसका काम सिर्फ revenue collection तक सीमित नहीं है, बल्कि land records की देखरेख, सरकारी योजनाओं का सही implementation, law and order maintain करना और subordinate staff जैसे Naib Tehsildar और Patwari को supervise करना भी शामिल है। तहसीलदार को कई जगहों पर Executive Magistrate भी कहा जाता है।
Qualification और Eligibility
तहसीलदार बनने के लिए minimum qualification Graduation है। Candidate किसी भी recognized university से graduate होना चाहिए। Age limit सामान्यत: 21 से 40 वर्ष तक होती है और reserved categories को relaxation मिलता है। इसके अलावा candidate को state की official language का knowledge होना चाहिए।
Selection Process
तहसीलदार की भर्ती आमतौर पर State Public Service Commission (PSC) या UPSC Civil Services Exam के जरिए होती है। Recruitment process काफी tough और competitive होता है। इसमें तीन stages होती हैं — Prelims, Mains और Interview। Written exams में candidate की knowledge, writing skills और analytical ability को check किया जाता है। Interview में personality, communication skills और decision-making power judge की जाती है।
Exam Pattern और Syllabus
Prelims exam objective type होता है जिसमें General Studies और Aptitude test शामिल होता है। Mains exam descriptive होता है जिसमें essay writing, optional subjects, state-specific knowledge और administrative law पर questions पूछे जाते हैं। Interview personality test होता है जिसमें आपकी leadership, problem-solving और administrative qualities को परखा जाता है।
Training और Posting
Selection के बाद candidates को State Administrative Training Institutes में training दी जाती है। Training के दौरान revenue laws, land records, administrative rules और law & order management practically सिखाया जाता है। Training complete होने के बाद posting एक तहसील में तहसीलदार के तौर पर दी जाती है।
Salary और Perks
तहसीलदार की salary state के हिसाब से बदल सकती है लेकिन सामान्यत: ₹55,000 से ₹65,000 per month (basic pay + allowances) होती है। इसके अलावा HRA, TA, DA, सरकारी गाड़ी, staff, quarters और medical facilities मिलती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि तहसीलदार job एक बहुत ही high respect वाली post होती है।
Career Growth और Promotions
तहसीलदार से career growth के कई मौके मिलते हैं। Promotion के जरिए आप Sub Divisional Magistrate (SDM), Additional District Magistrate (ADM) और आगे चलकर District Magistrate (DM) या Collector तक पहुँच सकते हैं। यानी तहसीलदार बनना एक long-term administrative career की शुरुआत है।
Preparation Tips
तहसीलदार exam की तैयारी के लिए daily newspaper पढ़ना, current affairs पर strong hold बनाना और NCERT books से basics clear करना जरूरी है। Regular answer writing practice, previous year papers और mock tests attempt करने से preparation बेहतर होती है। Self-discipline और consistent study success के लिए key factors हैं।
FAQs
Q. तहसीलदार बनने के लिए minimum qualification क्या है?
👉 Graduation जरूरी है।
Q. क्या UPSC के जरिए भी तहसीलदार बना जा सकता है?
👉 हाँ, कुछ states में UPSC Civil Services exam के जरिए भी candidates को पोस्टिंग मिलती है।
Q. तहसीलदार की posting कहाँ होती है?
👉 एक तहसील या sub-district में, जहाँ वह revenue और administration दोनों का head होता है।
Q. Career growth कैसा है?
👉 Promotion के जरिए SDM, ADM और DM तक पहुँचा जा सकता है।
Conclusion
तहसीलदार बनना सिर्फ एक नौकरी नहीं बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी और सम्मान की बात है। यह job आपको power, respect और career growth तीनों देती है। अगर आप IAS level की तैयारी करना चाहते हैं और साथ ही एक secure और respectable position पाना चाहते हैं, तो तहसीलदार की तैयारी आपके लिए सही option है।