Hello दोस्तों,आज हम जिस book के बारे में बात करने जा रहे है उस किताब का नाम है “The Kite Runner“। इस book के writer है Khaled Hosseini . ये कहानी है दो अफगान दोस्तों की अफगानिस्तान में रहते हैं। इनमे से एक दोस्त का नाम है आमिर जो कि एक अमीर बाप का बेटा है और ऊंची कास्ट का है और उसके father का काफी नाम है।
वही दूसरा दोस्त जिसका नाम है हसन वो अमीर के father के घर काम करने वाले एक नौकर का बेटा है और अमीर से छोटी कास्ट का है।तो यह कहानी है दोस्ती प्रेम, झूठ, पश्चाताप,धोखेबाजी, और दर्द की। अमीर और हसन को एक ही मां ने पाला था क्योंकि दोनों ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था।
दोनों एक ही घर में पले बढे थे जिसकी बजह से हसन और अमीर दोनों बहुत अच्छे दोस्त दोस्त बन गए थे पर अमीर जो था वो लोगों के सामने इस बात को मानने से इनकार करता था की वो दोनों दोस्त है क्योंकि हसन ऊंची जात का नहीं था और अमीर ऊँची cast का था।
Storyline for The Kite Runner
हसन एक ईमानदार और बहादुर लड़का था, एक वफादार दोस्त और वह शहर का सबसे अच्छा “पतंग धावक” या बोल सकते हो “the kite runner” था। जो कि इस book का title भी है। हसन का गुलेल का निशाना बहुत ही अच्छा था।
वह एक सच्चा दोस्त था। हमेसा अपने दोस्त की मदद करने के लिए तैयार रहता था वही अमीर कायर और मतलबी था।
अमीर पढ़ लिख कर बहुत कम उम्र में कवि और लेखक बन गया था लेकिन हसन पढ़ लिख नहीं पाया था और अनपढ़ ही रह गया था।
आमिर जब छोटा था तो वो अपने पिता के प्यार को तरसते था। वह अपने पिता के प्यार को हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता था।
1975 की सर्दियों में आमिर ने “kite fighting turnament ” जीता और अपने पिता का प्यार भी जीता। लेकिन वह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पायी क्योंकि उसी सर्दी में एक भयानक घटना घटी जिसके कारण सब कुछ तबाह कर दिया।
हसन हमेशा अमीर की मदद के लिए आगे रहता था उसे हर मुसीबत से बचाता था। हसन ने कई बार अमीर को मुसीबत से बचाया था, पर अमीर ऐसा नहीं था।
वो घमंडी बन गया था। जब हसन मुसीबत में पड़ा और उसको अमीर की help की जरूरत थी तो आमिर ने उसकी मदद नहीं की और उसे धोखा दे दिया।
बाद में अमीर America चला गया था पर यह बात उसको हमेशा परेशान करती थी और 26 साल बाद भी रात को चैन से नहीं सो पाता था इसलिए वह अमेरिका में अपनी आराम भरी जिंदगी छोड़कर दोबारा अफगानिस्तान वापस आया और अपनी की हुई गलतियों को सुधारने की करने लगा ।
उसने कुछ गलतियां सुधार भी ली और उसके मन को कुछ शांति भी मिली पर वह शांति उसे टुकड़ों में मिली। क्योंकि वो अपनी हर गलती को सुधार नहीं सकता था।
Also Read: Rich Dad Poor Dad book Review
इस किताब में अफगानिस्तान की तबाही का वर्णन, राजशाही के अंत और रूस केआक्रमण और फिर अफगानिस्तान में तालिबान के शासन का वर्णन बहुत ही साहस के साथ किया गया है। यह किताब दिल तोड़ने वाली है। इस किताब को पढ़कर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
इस बुक के author Khaled Hosseini ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से कहानी को चित्रित किया है जब आप यह किताब पढोगे तो आपको ऐसा लगेगा आप एक ऐतिहासिक घटना में हिस्सा ले रहे हैं इसलिए मैं आपको recommend करता हूँ की यह बुक आपको एक बार जरूर पढ़नी चाहिए अगर आप यह बुक “The Kite Runner” ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप इस link पर click करके खरीद सकते हैं।धन्यवाद!