What is a Web story in Hindi [Full Explaination]

Hello दोस्तों
आज हम बात करने वाले है google के एक बहुत ही बढ़िया और unique feature के बारे में जिसका नाम है Web Story। आज हम इस post में जानेगे की web story क्या है, कैसे web story create की जाती है and कैसे हम web story create करके इससे पैसे भी कमा सकते है।

What is a Web Story?

अब जान लेते हैं web story क्या है या google web stories क्या है? Web Story google द्वारा provide किया गया नई feature है जो android mobiles में चलता है। ये एक image and video slides होते है जो की website के लिए बनाये जाते है। ये posts का short format होता है जो slides की form में users के android mobiles में display होता है।

जब भी हम कोई web story create करते है तो ये google के discover feature में show होती है। अगर आपकी कोई web story google discover में show हो जाती है आपकी website पर काफी traffic आ सकता है।

How to Create a web story in wordpress?

WordPress में web story create करना बहुत ही आसान है। इसके लिए सबसे पहले आपको एक plugin install करना पड़ेगा जिसका नाम है Web Stories। ये plugin google द्वारा provide किया जाता है and ये plugin बिल्कुल free है।

मुझे उम्मीद है के आपको wordpress में plugin install करना आता होगा। Plugin install करने के लिए आप wordpress plugins वाले section में जाके add new plugin पर click करना है and आप यहाँ से plugin install कर सकते है।

Web stories plugin install करने के बाद wordpress admin के left menus section में आप web stories की settings देख सकते है।

What is a Web story in Hindi [Full Explaination] 1

How to create Web stories in WordPress?

Web Stories create करने के लिए सबसे पहले हमें create new story पर click करना है

What is a Web story in Hindi [Full Explaination] 2

जैसे ही हम add new या create new story पर click करेंगे हमारे सामने एक page open हो जायेगा जहाँ हम web story create कर सकते है। यहाँ हम text, images and videos आदि add कर सकते है। यहाँ हम text and images की slides add कर सकते है साथ ही साथ in slides की styling and animation कर सकते है।

What is a Web story in Hindi [Full Explaination] 3

इस section में हमें कम से कम 8 – 10 slides add krne पड़ेंगे। 8 – 10 slides add करने के बाद आपको ये story publish कर देनी है।

जिस तरह हम wordpress में post publish करते है and post का title ,discription आदि set करते है जो SEO में काम आता है वैसे ही हम web story publish करते time Title, Discription and tag आदि set कर सकते है जो SEO में काम आते है and hamaari web story को rank करने में help करते है।

How to make money from Web Story?

अब आपके मन में ये question आ रहा होगा के web story तो हमने create कर दी अब हम इससे पैसे कैसे कमा सकते है। तो web story से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हमारे पास google adsense का approved account होना चाहिए।

अगर आपके पास google adsense का approved account नहीं है तो सबसे पहले आपको google adsense का account बना के उसको approve करवाना पड़ेगा। उसके बाद हमें एक google adsense की id मिलेगी।

वो ID हम web story plugin के settings वाले section में add करेंगे। उसके बाद हमें अपने google adsense account में जाके एक ad unit generate करनी पड़ेगी। Ad unit generate करने के बाद हमारे पास एक ad code आएगा।

वो ad code हम web story plugin की settings में add करेंगे and settings को save कर देंगे। ये setting करने के बाद हमारी web story पर add show होना शुरू हो जाएगा और हम google adsense की ads से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।
उम्मीद है ये जानकारी आपके लिए helpful रही होगी।