नमस्कार दोस्तों !
ये 7 किताबें जो आपको जरूर पढनी चाहिए। (Best motivational books read for students):
आज में आपको 7 किताबों की एक list लेकर आया हूँ जो आपको जरूर पढनी चाहिए खासकर students को ये किताबें जरूर पढनी चाहिए| इन किताबों को पढ़ के आप जिन्दगी में बहुत सी परेशानियों से बच सकते है| इन किताबों को पढ़ कर जो आप सीखेंगे वो समय आपको वैसे ही सिखा देगा पर दोस्तों वक़्त के सिखाने का अंदाज कुछ और ही होता है| ये किताबें हिंदी और इंग्लिश भाषा के साथ साथ अन्य कई भाषाओं में भी उपलव्ध है|
आप इन motivational books को किसी भी भाषा में पढ़ सकते है पर यदि आप इन किताबों को अंग्रेजी भाषा में पढ़ें तो आपकी अंग्रेजी भाषा भी improve होगी|
तो चलिए दोस्तों ये रही list 7 Best motivational books to read for students in hindi और अगर आप इन books को खरीदना चाहते है तो मैंने किताब का लिंक भी साथ में दे दिया है हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं के लिए:-
1. How to Win Friends and Influence People
Author: Dale Carnegie
जैसा की बुक के title से ही पता चल रहा है कि इस book को पढ़ के आप लोगो पर अपना प्रभाव डाल सकते हैं। ये book 1936 में publish हुई थी। और इस book की 30 million से ज्यादा copies बिक चुकी है। इस किताब के अंदर 7 तकनीक बताई गयी है जिससे आप लोगो को impress कर सकते है.
6 तकनीक बताई गयी है जिसे अपनाकर लोग आपको पसंद करने लगेंगे. 12 तरीके बताये गये है जिन को अपनाकर आप लोगो से अपनी बात मनवा सकते है.
6 तरीके ऐसे बताये गये है जिनको अपना कर लोग आपको अपना leader मान लेंगे| इस book को पढने के बाद आप लोगों को संभालने की तकनीक सीख जाओगे| ये book आपको अपनी life में आगे बढ़ने में मार्गदर्शन करती है| ये book आपको सबसे पहले पढनी चाहिए|
Buy Now How to win friends and influence people (English)
Buy Now How to win friends and influence people (Hindi)
2. Think and Grow Rich
Author: Napoleon Hill
ये book Napoleon Hill द्वारा 1937 में publish की गयी थी। इस किताब की अब तक 100 मिलियन से ज्यादा copies बिक चुकी है। ये book one of best selling books में से एक है।
इस book को लिखने से पहले लेखक Napoleon Hill ने 500 successful लोगों का interview लिया था और इस सब में उन्हें 20 साल लगे थे। इस book में उन्होंने अपने 20 साल के अनुभव और 500 successful लोगों का अनुभव share किया है।
Think and grow rich book में अमीर बनने के बहुत से तरीके बताये गए हैं।
Buy Now Think and Grow Rich
Buy Now Think and Grow Rich (Hindi)
3. Laws of Success
Author: Napoleon Hill
ये book सिर्फ पैसा कमाने के बारे में नहीं है बल्कि आपको life में सफल कैसे होना है ये भी बताती है। Law of success book में लेखक ने mind और body का connection describe किया है।
ये book आपके character में positive बदलाव लाने me बहुत मदद करेगी। अगर आप अपनी लाइफ के साथ साथ दुसरो की life में भी कुछ change करना चाहते है तो आप ये book खरीद सकते है।
Buy now in english Laws of Success by Napoleon Hill
Buy now in hindi The Essence of Law of Success (Hindi)
4. 48 laws of power
Author: Robert Greene
ये book जिसका name है 48 laws of power के writer है Robert Greene. ये book उन लोगो को जरूर पढ़नी चाहिए जो अपनी लाइफ में power हासिल करना चाहते है। इस book में जैसे name से define हो रहा है की इस book में 48 तरीके बताये गए है power हासिल करने के।
इस book में real-world की tactics or strategies बतायी गयी है जिनको अपना कर आप लोग इस competitive world में survive कर सकते है वो भी full confidence के साथ।
Buy now 48 laws of power
Buy now 48 laws of power (Hindi)
5. As a Man Thinketh
Author: James Allen
हमारी list में fifth motivational book for student है As a man thinketh ये book James Allen के द्वारा लिखी गयी है। अगर आप जानना चाहते है के हमारे विचार कैसे काम करते है और हमारे विचार हमारी success पर कैसे प्रभाब डालते है to आपको ये book जरूर पढ़नी चाहिए।
ये एक छोटी सी book है और अगर आप book reading में new है तो आप इस book से start कर सकते है। इस book में हमारी thought process को बहुत ही बढ़िया ढंग से समझाया गया है।
Buy Now As a Man Thinketh (Hindi)
6. See You at the Top
Author: Zig Ziglar
See you at the top one of the amazing book जो Zig Ziglar के द्वारा लिखी गयी है। अगर आप अपनी life को improve करना चाहते है तो आप ये book पढ़ सकते है।
ये बुक life के प्रति आपका perspective या नजरिया change कर देगी। ये book आपकी life में बहुत सी चीजे improve कर देगी like attitude, positivity and hope in life, self-confidence also self-respect.
Buy Now See You at the Top
Buy Now See You at the Top (Hindi)
7. Rich Dad Poor Dad
Author: Robert T. Kiyosaki
Rich dad poor dad one of the best selling book hai और ये book मुझे लगता है आप सभी को पढ़नी चाहिए चाहे वो student हो या कोई और।
इस book को पढ़ने के बाद आपको समझ आएगा की कैसे आप पैसो की rat race या चूहा दौड़ से बहार निकल सकते है और कैसे पैसे को अपने लिए काम पर लगा सकते है। इस book में बताया गया है के कैसे आप बिना job किये पैसा कमा सकते है। इस book को पढ़ने के बाद आप पैसे के लिए काम नहीं करोगे बल्कि पैसा आपके लिए काम करेगा।
Buy Now Rich Dad Poor Dad
Buy Now Rich Dad Poor Dad
ये list 7 Best motivational books to read for students in hindi basically students के लिए add की गयी है मतलब अगर आप students है तो आपके लिए ये books पढ़ना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है और अगर आप students नहीं भी है तो भी आप ये books पढ़ सकते हो।
अगर आपको ये books online नहीं मिल पा रही हो तो आप ये books offline किसी book store से भी खरीद सकते हो।
दोस्तों अगर आपको ये Best motivational books for students की list सही लगी हो तो आप इस पोस्ट शेयर करे. अगर आपका कोई सुजहाब या कोई question हो तो आप comment कर सकते है।
Thanks
Like!! I blog frequently and I really thank you for your content. The article has truly peaked my interest.