How to be successful one thing सफल बनने का राज़

Hello दोस्तों,

क्या आप अपनी life में successful होना चाहते है? अगर आपका जबाब हाँ है तो आप ये post पढ़ सकते है क्योकि आज इस post में मैं आपको बताने जा रहा हु की आप successful कैसे हो सकते है। तो दोस्तों आपको life में एक ही चीज सफल बना सकती है और वो चीज है “The One Thing”.

What is The One Thing

अब ये One thing क्या है। तो दोस्तों आपको एक example use करके समझाता हूँ। दोस्तों बचपन में आपने magnifying glass से कागज़ जरूर जलाया होगा। तो क्या magnifying glass सूरज की रौशनी को बढ़ा देता है?

तो इसका answer है नहीं। Magnifying glass सूरज की रोशनी को सारी energy को एक जगह पर focus कर देता है और कागज़ को जला देता है।  Same thing हमारी life में भी apply होती है। हम लोग सब कुछ सीखना चाहते है।

सब कुछ करना चाहते है। हर काम में master बनाना चाहते है। पर हम खुद भी ये जानते है के ये चीज possible नहीं है। हमें पहले किसी एक चीज में master बनना है और उसी चीज पर focus करना है।

Why The One Thing is important

अगर आप लोग अपने आप successful बनना चाहते हो तो खुद को एक काम में master बनाओ क्योकि दुनिया सिर्फ उन्ही लोगो को याद और follow करती है जो अपनी field के master होते है।

दोस्तों आप लोग Sachin Tendulkar, A. R. Rehman , Sania Mirza जैसे legends को तो जानते ही होंगे। कौन नहीं जानता इन्हे।  Sachin Tendulkar 12 hours से ज्यादा रोज cricket की practice करते थे इसीलिए वो इतने महान cricketer बन पाए। उन्होंने सिर्फ  “One thing” पे focus किया वो था उनका passion cricket.

goal-setting-one-thing

Sachin Tendulkar जी ने एक interview में बताया था के वो cricket के practice session को miss करके अपने दोस्तों के साथ खेलना चाहते थे कभी tenis कभी soccor खेलना चाहते थे पर उनके coach और बड़े भाई ने उनको ये सब करने से रोका distract होने से रोका और cricket की practice करने को बोला।

अपनी technique को strong करने को बोला और यही नतीजा है के हम आज भी God of cricket कहे जाने वाले Sachin Tendulkar की batting miss करते है और बार बार youtube पर उनके पुराने match देखते है।

A.R. Rehman , Sania Mirza या कोई भी बड़ा नाम उठा लीजिये सबने एक चीज को follow किया वो है “One thing” means अपना सारा focus एक काम की तरफ लगा दिया। अब आप खुद सोचो के अगर ये सब अपना time अलग अलग चीजों में लगाते तो क्या ये सब इतने successful होते? नहीं कभी नहीं हो पाते।

Conclusion

तो दोस्तों अगर आप भी successful होना चाहते है तो अपना सारा focus अपनी सारी energy कोई skill improve करने में लगाओ। Successful logo की biography पढ़िए। Motivational books पढ़िए। फ़ालतू चीजों में time waste मत करिये तो आपको rich और successful बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तों आपकी one thing क्या है? क्या है वो आपका एक लक्ष्य जिसको पाने के लिए आप अपनी पूरी जी जान लगा सकते हो? आप comments में बता सकते हो और अगर अभी तक आपने अपनी one thing find नहीं की है तो अपनी वो one thing जल्दी search करो और life में कामयाब बन जाइये।

Gary Keller and Jay Papasan ki book “The One Thing” आपको पढ़नी चाहिए जो हमें अपना focus किसी एक चीज पर केंद्रित करने में मदद करती है। ये book हमें सिखाती है कैसे हम एक चीज एक aim पर focus करके कैसे successful हो सकते है। तो दोस्तों अगर आप ये book खरीदना चाहे तो इस BUY NOW के link पे click करके खरीद सकते है।

और आपको ये post किसी लगी comment में जरूर बताइयेगा.

Leave a Comment