PNR status क्या है और कैसे check करें?

Hello दोस्तों!

क्या आप लोग जानते है के PNR status क्या है और कैसे check करें अगर हाँ तो बहुत अच्छी बात है पर अगर नहीं जानते हैं तो में आज आपको इसके बारे में बताने जा रहा हूँ। आप लोग ये post पढ़ सकते है।

आप लोग Train में तो सफर अक्सर करते ही होंगे। कई बार हमें seat confirm करने के लिए reservation कारवानी पड़ती है। Reservation के बाद ये पता करना मुश्किल हो जाता है कि seat confirm हुई या नहीं।

तो इसके लिए PNR की जानकारी जरूरी हो जाती है। आप में से कुछ लोग PNR के बारे में जानते ही होंगे पर कुछ लोग PNR के बारे में नहीं जानते हैं तो सबसे पहले जान लेते हैं।

PNR status क्या है ?

PNR की full form होती है Passenger Name Record. यह एक 10 digit का code होता है जिसकी मदद से हम Train में सफर करने वाले यात्री की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ये हर यात्री के लिए अलग होता है और अगर group में booking की गयी हो तो 6 persons तक ये allowed होता है।

जब भी कोई यात्री train के लिए अपनी टिकट बुक करवाता है तो उसकी सारी details Indian Railway के database में save हो जाती है। और PNR की help से ये सारा data हम चेक कर सकते हैं।

PNR कैसे काम करता है ?

The CRIS (Centre of Railway Information system) एक database है जहाँ railway passengers की information store की जाती है।

जब भी कोई passenger अपना railway का ticket book करता है चाहे वो online IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) की website पर हो या किसी दूसरी online booking वाली website पर या offline जैसे ticket counter पर या किसी और तरीके से तो CRIS के database में एक 10 digit का code generate होकर save हो जाता है।

इसी 10 digit number या code को PNR number कहते है। इसी PNR number से हम अपना PNR status check कर सकते है।

PNR Number कहाँ ढूंढे?

PNR code या Number हम ticket पर देख सकते हैं।  यदि हम ticket counter से ticket book करवाते है तो हमें  printed ticket मिलता है। PNR number हम इस printed ticket के top left में देख सकते हैं। और अगर हम online booking करवाते हैं तो E-ticket पर PNR Number अलग column में लिखा होता है। 

PNR status

PNR status check  कैसे करें ?

PNR status check करने के मुख्य 2 तरीके है।

  1. Online
  2. Offline

पहले Online वाला तरीका जानते है। इसके लिए सबसे पहले आपको Indian railways  inquiry की वेबसाइट www.indianrail.gov.in पर जाना होगा।

PNR status

www.irctc.co.in website पर जाके भी आप लोग PNR status check कर सकते हैं। आजकल बहुत सारी mobile apps भी आ गयी हैं जिनकी मदद से हम PNR Status चेक कर सकते हैं।

PNR Status Check करने के offline तरीके

PNR हम लोग offline भी check कर सकते हैं। इसके लिए कुछ मुख्य तरीके हैं जैसे

1. SMS – SMS के द्वारा जानकारी प्राप्त करने के लिए capital letters में PNR और आगे एक space डाल केअपना 10 digit का PNR number लिख के 139 पर भेज सकते हैं। (SMS PNR <10 digit PNR Number> and send to this 139).

हम railway inquiry number 139 पर call करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

2. Railway inqury counter – Railway inqury counter पर जाकर भी हम अपना PNR status check कर सकते है।

3 . Final reservation chart – Final reservation chart normally train के station से चलने से 2 -3 hours पहले notice board पर लगा दिया जाता है। आप लोग वहाँ जाकर चेक कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों ! उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट “PNR status क्या है और कैसे check करें?” helpful लगी होगी। यदि आपको कोई और जानकारी चाहिए होगी या कोई confusion या कोई suggession हो तो आप comment कर सकते है। आप हमारी इस post को आगे भी शेयर कर सकते है ताकि और लोगों की भी help हो सके। अगर आप full forms में confuse रहते है तो आप ये post पढ़ सकते है।

धन्यवाद !

 

Leave a Comment