Jio cinema क्या है ? Jio Cinema पर free में movies कैसे देखें ?

Hello दोस्तों!

अगर आप Jio cinema के बारे में जानना चाहते है के कैसे हम यहाँ free में latest movies देख सकते है तो आप इस post को completely  पढ़ सकते है। दोस्तों movies देखना किसको पसंद नहीं है। और वो भी अगर आप free में देख सके बिना किसी legal problem के तो क्या बात है।

अगर हम internet पर search करे तो कई movies websites मिल जायेगी जैसे tamilrockers, jiorockers, worldfree4u, katmoviehd आदि जहां हम bollywood movies , Hollywood movies ,tamil movies या कोई और movies देख सकते है।

पर maximum cases में ये legal नहीं होता है क्योकि कुछ websites pireated content या pirated movies provide करवाती है जो की illigal है और हम आपको कभी भी recommend नहीं करेंगे के आप इन websites पर जाके movies देखें। बहुत सी websites ऐसी है जहाँ आप बिलकुल legal way में movies watch कर सकते है and free movies download भी कर सकते है।

Jio Cinema क्या है?

Jio Cinema एक Indian OTT(over-the-top) platform है जहाँ आप movies, TV shows and और भी कई web series watch कर सकते है और free download भी कर सकते है वो भी legal तरीके से। यहाँ पर आप English, Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Malayalam, Marathi, Punjabi, Bengali, Gujarati and Bhojpuri आदि भाषाओ में movies और shows देख सकते है।

Jio Cinema app download कैसे करें?

JIo Cinema पर movies देखने के लिए आपको सबसे पहले jio cinema apk download करनी पड़ेगी और फिर install करनी पड़ेगी। Apk एक app file होती है जो की mobile phone में application install करने के लिए use होती है।

ये APK file आप playstore या app store से download कर सकते है। Jio cinema की app आप jiocinema.com website से भी download कर सकते है।

Jio Cinema पर movies कैसे देखें ?

Jio Cinema पर movies देखने के लिए सबसे पहले आपके पास jio का mobile number होना चाहिए। अगर आपके पास jio का  number है तो आप इनकी website पर register कर सकते है।

jio cinema

Register करने के लिए आपको अपना jio mobile number ऊपर screenshot में दी हुई field में enter करना पड़ेगा। इसके बाद आपको GET OTP पर click करना होगा। जैसे ही आप GET OTP पर click करेंगे आपको अपने JIO mobile number पर एक OTP code आएगा।

ये code डालने के बाद आप website में login हो जाएंगे और फिर कोई भी movie या show watch कर सकते है। आप लोग jio id से भी website में login कर सकते है।

अपने computer में jiocinema कैसे देखे ?

अगर आप अपने Computer, Desktop या Laptop में jio cinema से movies देखना चाहते है तो आप jiocinema की website jiocinema.com पर जाके देख सकते है। Desktop पर movies देखने का फायदा ये होता है के आपको बड़ी screen का experience मिलता है।

अगर आप अपने android या iphone में jiocinema देखना चाहते है तो आप jiocinema की official app appstore या direct इनकी website पर जाके download कर सकते है।

jiocinema से movie download कैसे करे?

अगर आपके पास jio सिनेमा app है तो आप movies और shows download कर सकते है। वहां पर आपको movies download करने का option होता है लेकिन website से आप movies download नहीं कर सकते है ।

JIO app से movie download करके आप लोग jiocinema app पर movies देख सकते है वो भी बिना internet के ।

jiocinema wifi connection हो या कोई और internet connection हर internet connection पर काम करता है बस  jiocinema के लिए सिर्फ jio का connection required होता है ।

Jio Cinema पर आप tamil dubbed movies , jio rockers tamil , jio rockers telugu , English dubbed movies in Hindi के साथ साथ और भी बहुत सारी भाषाओं में movies देख सकते है।

jio cinema पर आप WPL 2023 या Women Premier League 2023 live देख सकते है और वो भी free में I 

उम्मीद है आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। 

Best movies on jio cinema

jio cinema पर जाके आप free में best movies on jio cinema देख सकते है। अगर आप bollywood की बात करे तो Drishyam , Andhadhun , Kahaani , MiMi आदि movies के साथ साथ sixties और seventies के दसक के time की बेहतरीन मूवीज भी देख सकते है।

और अगर आप hollywood या hollywood dubbed movies की बात करे तो Mission impossible , Transformars और Terminator जैसी best hollywood movies देख सकते है।

1 thought on “Jio cinema क्या है ? Jio Cinema पर free में movies कैसे देखें ?”

Leave a Comment