Web Designing kya hai in hindi 2023?

Hello दोस्तों,
आज मैं आपको एक ऐसे carrier के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ आप अपने लिए अच्छी income generate कर सकते है। इस carrier का name है website designing। Website designing आज के time में बहुत बढ़िया skill है जो आप free में online भी सीख सकते है।

अगर आपको web designing or website designing आती है तो आप अपने खुद के clients भी बना सकते है और लाखों में income कर सकते है।

India में कई multinational companies आ गयी है जिससे आज के युवाओ के लिए रोजगार के कई अवसर आ गए है। Information Technology भी एक ऐसी ही field है जहाँ अनुभवी professionals की काफी demand है। इस क्षेत्र में विकास की बहुत opportunities  है।

I.T field में बहुत सी branches है जिनमे शिक्षा ग्रहण करके छात्र अच्छा carrier बना सकते है। Web development भी I .T की ऐसी  ही एक शाखा है जिसमे अच्छा carrier सुनिश्चित किया जा सकता है।

Web development की कई उप शाखाएं है। आप अपनी  रूचि के अनुशार अपने कार्य  का चुनाब कर सकते है। इसमें Programing Language ,Scripts , Tools , web designing or Website Designing आदि शामिल है।

इस क्षेत्र में सफलता हाशिल करने के लिए किसी एक programing language या  tool में specialty हाशिल करना जरुरी है। क्योकि आप हर क्षेत्र में एक्सपर्ट नहीं  बन सकते।

What is Web Designing?

Web Designing web development का एक मुख्य हिस्सा है। Website Designing करने का काम mainly website designer का काम होता है। इसके लिए आपको Photoshop , Coral Draw या Sketch ( जो की MAC Operating System में use होता है )जैसे किसी software में expertise हासिल करनी पड़ेगी ।

web designing

Website Designer or Web Designer का क्या काम होता है?

1.Website Designer–  Website Designer  के हाथ में website को design करने की जिम्मेदारी होती है। उसके कार्यो में logo design ,banner , विज्ञापन और website पर लगने वाले कई दूसरे user friendly interactive और आकर्षक design  को तैयार  करना शामिल होता है।

web designer को website को इस तरह से design करना होता है की लोग अधिक से अधिक website पर आये और अधिक से अधिक समय बिताये और अधिक से अधिक बैनर्स और विज्ञापनों  पर click करने को बाध्य हो जाए ।

Web Designer बनने के लिए क्या skills आनी चाहिए ?

Web Designer बनने के लिए Web Development में उपयोग होने वाली markup language जैसे HTML(Hyper Text Markup Language) and HTML5 और styling and formatting के लिए CSS(cascading style sheet) और साथ में JavaScript और jQuery का थोड़ा बहुत knowledge भी जरूरी होता है।

इसके साथ साथ आपको Photoshop, Coral या sketch आदि किसी एक software या tool में expert बनना पड़ेगा तभी आप एक बढ़िया website designer बन सकते है।

Web Designing कहाँ से सीखे?

अगर आप web designer बनाना चाहते है तो आपके mind में सबसे पहले यही सवाल आएगा की web designing कहाँ से सीखे तो इसके लिए आप अपने आस पास के area में कोई institute ढूंढ सकते है क्योँकि आजकल बहुत से offline institutes available है जो web Designing सिखाते है।

अगर आप online web designing सीखना चाहते है तो online भी बहुत सारी websites available है जो web designing सिखाती है। जैसे Udemy एक बहुत बढ़िया platform है जहाँ से आप free में web designing सीख सकते है।

Web Designing से कितना कमा सकते है?

ये आपकी skills पर depend करेगा की आप कितना कमा सकते है। मेरे कुछ दोस्त एक month में 1 lakh तक कमा लेते है सिर्फ web designing skill से। तो आप भी Web Designing सीख सकते है और बिना किसी की naukri किये हर महीने अच्छी income कर सकते है।

उम्मीद है आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी and कोई भी आपका question हो तो आप comment कर सकते है।

Thanks 

Leave a Comment